Loading election data...

नयी ड्रग पॉलिसी के विरोध में बंद रहीं दवा दुकानें

अरवल (सदर/नगर) : नयी ड्रग पॉलिसी के विरोध में राष्ट्रीय संगठन ऑल इंडिया ऑर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट्स के आह्वान पर अरवल जिले की सभी दवा दुकानें पूर्णरूपेण बंद रहीं. दवा दुकान की देश व्यापी एकदिवसीय बंदी का असर शहरी क्षेत्र छोड़ कर ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक रूप से रहा. दवा दुकानदारों की मांग सरकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:36 PM

अरवल (सदर/नगर) : नयी ड्रग पॉलिसी के विरोध में राष्ट्रीय संगठन ऑल इंडिया ऑर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट्स के आह्वान पर अरवल जिले की सभी दवा दुकानें पूर्णरूपेण बंद रहीं. दवा दुकान की देश व्यापी एकदिवसीय बंदी का असर शहरी क्षेत्र छोड़ कर ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक रूप से रहा.

दवा दुकानदारों की मांग सरकार द्वारा नहीं मानने के खिलाफ दवा व्यवसायी संघों ने बैठक कर सांकेतिक हड़ताल करने का निर्णय लिया. दवा व्यवसायी संघों की बात सरकार नहीं मानी तो बाध्य होकर दुकानदार अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के लिए बाध्य होंगे. इधर दवा दुकानदारों की एक दिवसीय हड़ताल से मरीजों को कोपाभाजन बनना पड़ा.

हालत यह है कि बिरजू राम नामक मरीज जब दवा खरीदने दुकान पर पहुंचा तो दुकान बंद पाया. दुकानों को बंद देख कर बीरजु राम भागे -भागे सदर अस्पताल पहुंचा, जहां उन्हें थोड़ी सी राहत मिली. इस तरह से केंद्रीय दवा नीति के विरोध में दवा दुकानों की हड़ताल शत- प्रतिशत सफल रहा.

अरवल केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद कुमार ने कहा कि जिले के बैदराबाद, प्रसादी इंगलिश, महेंदिया, परासी, इमामगंज, किंजर, कुर्था, अतौलह, मानिकपुर आदि इलाकों के दवा व्यवसायी अपनी-अपनी दुकानें बंद कर नयी नीति के विरोध किया.

Next Article

Exit mobile version