अनुदानित बीज के अंकुरित नहीं होने से आक्रोश

वंशी (अरवल) : वंशी एवं करपी प्रखंड में सरकार द्वारा अनुमानित दर पर दिये गये धान के बीज के अंकुरित नहीं होने से किसानों में आक्रोश है. डीजल पंपिंग सेट के सहारे वंशी प्रखंड के 25 फीसदी किसानों ने धान का बिचड़ा खेतों में डाला था. ऐसे में सरकार द्वारा अनुदानित दर पर मिले बीज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2015 8:12 AM
वंशी (अरवल) : वंशी एवं करपी प्रखंड में सरकार द्वारा अनुमानित दर पर दिये गये धान के बीज के अंकुरित नहीं होने से किसानों में आक्रोश है. डीजल पंपिंग सेट के सहारे वंशी प्रखंड के 25 फीसदी किसानों ने धान का बिचड़ा खेतों में डाला था.
ऐसे में सरकार द्वारा अनुदानित दर पर मिले बीज में महज 25 फीसदी ही अंकुरण हुआ है, जबकि रोहिणी व मृगशिरा नक्षत्र भी समाप्त हो चुका है.
इस परिस्थिति में परेशान किसान प्रखंड मुख्यालय में जाकर अनुदानित बीज को लौटाने पर विवश हैं. इस मामले में एसएमएस धर्मेद्र कुमार ने बताया कि बीज ग्राम निगम के द्वारा भेजा गया बीज में जामनेश 25 फीसदी होने के कारण किसान धान का बीज नहीं खरीद रहे हैं. वहीं, जो कई किसान बचे हुए बीज वापस लौटा रहे हैं.
किसान राधे शर्मा ने बताया कि बीज ग्राम निगम के धान के पैकेट में काफी कचरा है. इसकी शिकायत प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल चौधरी समेत एसएमएस से की. उन्होंने बताया की बीज भी सरकार के द्वारा घटिया किस्म के बेचे जा रहे हैं. किसान नेता अमोद शर्मा ने घटिया बीज के वितरण पर रोक लगाने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version