सोन-पुनपुन दक्षिण एरिया कमांडर वचन गिरफ्तार

अरवल : सोन-पुनपुन दक्षिण एरिया कमेटी के मुख्य कमांडर राम वचन कहार उर्फ वचन कहार को महेंदिया थाने के पाठक बिगहा गांव से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार नेता के पास से एक ग्रेनेड भी बरामद किया गया है. इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लो ने सदर थाने में पत्रकारों को संबोधित करते हुए दी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2015 8:13 AM
अरवल : सोन-पुनपुन दक्षिण एरिया कमेटी के मुख्य कमांडर राम वचन कहार उर्फ वचन कहार को महेंदिया थाने के पाठक बिगहा गांव से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार नेता के पास से एक ग्रेनेड भी बरामद किया गया है.
इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लो ने सदर थाने में पत्रकारों को संबोधित करते हुए दी. उन्होंने बताया कि राम वचन कहार को महेंदिया थाने के पाठक बिगहा गांव से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार नेता रामपुर चौरम थाने के सरौती गांव स्थित बेलदरवा टोला का रहनेवाला है. इसके बारे में पूर्व में गिरफ्तार माओवादियों ने विस्तृत रूप से जानकारी दी थी. इसके बाद पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया. गिरफ्तार माओवादी तीन मामले में जेल भी जा चुका है.
वर्तमान में वह किंजर, शकूराबाद, परसबिगहा थाना क्षेत्र में घटित नक्सली घटनाओं का फरार अभियुक्त है. जिले से वचन कहार द्वारा लेवी की वसूली कर ऊपर के नेताओं तक पहुंचाने का सबूत पुलिस के पास उपलब्ध है. सोन-पुनपुन दक्षिण एरिया कमेटी के सभी सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
गणोश साव की गिरफ्तारी के बाद वचन कहार ने संगठन की पूरी जिम्मेवारी संभाल रखी थी. जिले क्षेत्र में स्थापित ईंट भट्ठा एवं संवेदकों पर वचन कहार द्वारा पूरा दबाव बना कर लेवी की वसूली की जाती थी. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एएसपी अभियान अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में उक्त नेता की गिरफ्तारी की गयी, जिसमें एसटीएफ के जवान, महेंदिया थानाध्यक्ष व पुलिस कर्मी शामिल थे. मौके पर हीरालाल दास के अलावा अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version