बिहार के साथ भेदभाव बरत रही केंद्र सरकार

जदयू ने परचा पर चर्चा के तहत किया चौपाल अरवल : सदर प्रखंड के ओझा बिगहा गांव में जदयू जिलाध्यक्ष सुबास सिंह यादव व मंजु देवी की संयुक्त अध्यक्षता में चौपाल कार्यक्रम के तहत परचा पर चर्चा का आयोजन किया गया, जिसे संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन सरकार की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2015 8:02 AM
जदयू ने परचा पर चर्चा के तहत किया चौपाल
अरवल : सदर प्रखंड के ओझा बिगहा गांव में जदयू जिलाध्यक्ष सुबास सिंह यादव व मंजु देवी की संयुक्त अध्यक्षता में चौपाल कार्यक्रम के तहत परचा पर चर्चा का आयोजन किया गया, जिसे संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन सरकार की उपलब्धियों के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करने के उद्देश्य से चलाये जा रहे हैं.
अरवल जिले में चौपाल कार्यक्रम के कार्यान्वयन के लिए पूर्व विधायक सतीश कुमार को अभियान समिति की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. समिति में कुर्था विधायक सत्यदेव सिंह भी लगाये गये हैं.
कार्यक्रम के दौरान बिहार सरकार द्वारा किसान, मजदूर, छात्र-छात्र व अन्य लोगों के लिए चलाये जा रहे विकास कार्यो पर चर्चा की गयी तथा कहा गया कि सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कदम उठाये हैं, लेकिन केंद्र की मोदी सरकार बिहार के लोगों के साथ भेदभाव बरत रही है तथा किसानों के साथ अन्यायपूर्ण कार्य करते हुए रातों-रात भूमि अधिग्रहण अध्यादेश ला कर बड़े घरानों को फायदा पहुंचाने की कोशिश कर रही है. कार्यक्रम में जितेंद्र पटेल, नागेश्वर पटेल के अलावा काफी संख्या में कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों ने भाग लिया.
करपी (अरवल). प्रखंड क्षेत्र के सरमस्तपुर गांव में गुरुवार को जदयू नेताओं के द्वारा परचा पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रखंड अध्यक्ष नवीन कुमार ने उपस्थित नेताओं को संबोधित करते हुए सरकार की उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा की. कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत अध्यक्ष अवधेश सिंह ने की. मौके पर सुधीर सिंह, विजय सिंह, झलक सिंह तथा अवधेश सिंह ने अपनी बातें रखीं.

Next Article

Exit mobile version