वोट खरीदनेवालों पर करें सख्त कार्रवाई
अरवल (ग्रामीण) : विधान परिषद चुनाव को लेकर डीएम की अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष में समीक्षा बैठक की गयी. इस दौरान कई आवश्यक निर्णय लिये गये व निर्देश दिये गये. बैठक को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि विप चुनाव के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी न उत्पन्न हो और न आचार संहिता […]
अरवल (ग्रामीण) : विधान परिषद चुनाव को लेकर डीएम की अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष में समीक्षा बैठक की गयी. इस दौरान कई आवश्यक निर्णय लिये गये व निर्देश दिये गये. बैठक को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि विप चुनाव के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी न उत्पन्न हो और न आचार संहिता का उल्लंघन हो, इसके लिए सभी जिम्मेवार पदाधिकारियों को सतर्कता पूर्वक कार्य करना होगा.
चुनाव के दौरान खरीद-फरोख्त करनेवाले पर नकेल कसने के लिए फ्लाइंग स्क्वायड की प्रतिनियुक्ति की गयी है. पोलिंग के दिन प्रत्येक बूथ पर वरीय उपसमाहर्ता एवं सीनियर मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गयी है, ताकि शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव हो सके. इसके साथ ही सभी बूथों पर पुलिस बल की तैनाती की गयी है.
मतदान के दिन मतदाताओं को सुविधा मुहैया कराने के लिए भी निर्देश दिया गया है. बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी महफूज आलम, वरीय उपसमाहर्ता राकेश कुमार, खुर्शीद अकरम के अलावा अन्य पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे.