समय पर उपस्थित हों शिक्षक

अरवल : समाहरणालय सभा कक्ष में जिला पदाधिकारी कुंवर जंग बहादुर की अध्यक्षता में डॉ भीमराव आंबेडकर आवासीय उच्च विद्यालय के प्रभारी शिक्षक के साथ बैठक की गयी, जिसमें कई आवश्यक निर्देश दिये गये. बैठक को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने कहा कि सभी शिक्षक व कर्मियों को अपने दायित्वों का निर्वहन करना होगा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2015 7:44 AM

अरवल : समाहरणालय सभा कक्ष में जिला पदाधिकारी कुंवर जंग बहादुर की अध्यक्षता में डॉ भीमराव आंबेडकर आवासीय उच्च विद्यालय के प्रभारी शिक्षक के साथ बैठक की गयी, जिसमें कई आवश्यक निर्देश दिये गये.

बैठक को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने कहा कि सभी शिक्षक व कर्मियों को अपने दायित्वों का निर्वहन करना होगा, ताकि किसी प्रकार की कोई परेशानी उत्पन्न न हो. उन्होंने निर्देश दिया कि विद्यालय के सभी शिक्षक नियमित रूप से ससमय विद्यालय में उपस्थित हों व विद्यालय के छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले, इसका भरपूर ख्याल रखें. कोताही बरतनेवाले कर्मियों के खिलाफ शिकायत मिलने पर उन्हें शिक्षण कार्य से हटाने की भी बात भी कही गयी. विद्यालय के प्रभारी को समय पर गुणवत्तापूर्ण भोजन परोसने के लिए निर्देश दिये गये.

अगर रसोइया द्वारा समय पर बच्चों को भोजन उपलब्ध नहीं कराया जाता है, तो उन्हें कार्य से हटाने को भी निर्देश संबंधित विद्यालय के प्रभारियों को दिया गया है. वैसे शिक्षक जिनके बारे में पूर्व में शिकायत की गयी है. वैसे शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश जिला कल्याण पदाधिकारी को दिया गया है.

दोषी पाये जाने पर उनकी प्रतिनियुक्ति रद्द करने को भी कहा गया है. छात्रवास अधीक्षक को निर्देश दिया गया है कि छात्रवास की साफ -सफाई का पूरा ख्याल रखा जाये. इस मौके पर प्रभारी उमेश प्रसाद, एसडीओ सत्येंद्र कुमार के अलावा सभी शिक्षक-शिक्षिका मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version