12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनता ने की सीएम की सराहना

किंजर (अरवल) : ‘आगे बढ़ता रहे बिहार, फिर एक बार नीतीश सरकार’ कार्यक्रम के तहत चलाये जा रहे ‘हर घर दस्तक’ के तीसरे दिन शनिवार को कुर्था के जदयू विधायक कार्यकर्ताओं के साथ किंजर में दस्तक दी. विधायक ने सबसे पहले सम्राट नगर मुहल्ला स्थित किंजर के सरपंच अलीम मंसूरी के घर पर दस्तक दी. […]

किंजर (अरवल) : ‘आगे बढ़ता रहे बिहार, फिर एक बार नीतीश सरकार’ कार्यक्रम के तहत चलाये जा रहे ‘हर घर दस्तक’ के तीसरे दिन शनिवार को कुर्था के जदयू विधायक कार्यकर्ताओं के साथ किंजर में दस्तक दी. विधायक ने सबसे पहले सम्राट नगर मुहल्ला स्थित किंजर के सरपंच अलीम मंसूरी के घर पर दस्तक दी.
अलीम मंसूरी घर से निकल कर विधायक को सलाम वालेकूम कहा, विधायक ने भी वालेकूम सलाम कह कर अभिवादन किया. इसके बाद विधायक ने मंसूरी जी के घर पर स्टिकर साटा.
इसी प्रकार पंचायत के मुखिया कविंद्र कुमार, रमेश्वर भगत, अजरुन सिंह, स्व विनोद शर्मा के घर, प्रभु राम, सियाराम चंद्रवंशी, भुखन कुशवाहा, श्याम बिहारी सिंह, नागमणि ठाकुर, पप्पू ठाकुर के घर पर जा कर स्टिकर विधायक ने चिपकाया और घर से जो भी महिला-पुरुष बाहर निकले, उनसे नीतीश सरकार के बारे में पूछा.
सभी महिला-पुरुषों ने नीतीश कुमार के कार्यो की सराहना की तथा पुन: एक बार नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री के रूप में देखने की इच्छा जाहिर की. लगभग चार दर्जन घरों में स्टिकर साटने के बाद विधायक ने किंजर बाजार स्थित नीम के पेड़ के नीचे एक महती सभा को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के सौजन्य से मैंने कुर्था विधानसभा क्षेत्र में कुल 35 पुलों का निर्माण कराया. उन्होंने कहा कि केवल पुनपुन नदी में ही सात पुलों का निर्माण कराया गया है. पंतीत में बांध बन कर तैयार है.
सेनाने नदी में चार पुलों का निर्माण हुआ. नेनुआं नाले में पांच स्थानों पर पुल बना. विधायक ने कहा कि पूरे बिहार के किसी भी विधानसभा क्षेत्र में इतनी मात्र में पुल कहीं नहीं बनी है.
हमें प्यार से पुलिया बाबा कह कर बुलाते हैं. इलाके के लोग जो नाव से नदी पार होकर स्कूल, कॉलेज व दफ्तर जाते थे, अब बाइक, टेंपो से जाते हैं. उन्होंने विकास का सारा श्रेय नीतीश कुमार को दिया. उनके साथ इस कार्यक्रम में जदयू कार्यकर्ता नाथून पटेल, शंभु सिंह, उपेंद्र प्रताप सिंह, कविंद्र कुमार मुखिया, रामाकांत निराला, रमेश यादव, सूरजभान सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें