कलेर (अरवल) : प्रखंड क्षेत्र के मधुश्रवां स्थित मलमास मेला में राष्ट्रीय सर्वोदय पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा साफ-सफाई अभियान चलाया गया. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रभात कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मेला क्षेत्र स्थित तालाब की सीढ़ियां तथा मेला परिसर की गंदगी की साफ-सफाई की.
मलमास मेला के दौरान प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु मेला में पहुंच रहे हैं तथा सरोवर में स्नान कर भगवान शंकर की पूजा-अर्चना करते हैं. सफाई अभियान के संबंध में पार्टी के संगठन सचिव मिथलेश कुमार की पार्टी में कहा कि मधुश्रवां में ऐतिहासिक मलमास मेला का आयोजन होता है.
लेकिन, राज्य सरकार द्वार श्रद्धालुओं के लिए समुचित व्यवस्था नहीं की जाती है. सफाई अभियान में रवींद्र सिंह, श्रीनिवास शर्मा, धर्मेंद्र कुमार, वेंकटेश शर्मा, नौसाद अहमद, राजीव कुमार, रितेश कुमार, जखीर खां आदि शामिल थे.