नयी ऊंचाई छू रहा भारत

अरवल (ग्रामीण) : भाजपा विधि एवं विद्यार्थी प्रकोष्ठ की जिला इकाई की बैठक जिलाध्यक्ष नंदकिशोर शर्मा की अध्यक्षता में भाजपा जिला कार्यालय, अरवल में की गयी, जिसमें 16 अगस्त को आहूत प्रांतीय अधिवेशन में जिले से अधिक से अधिक अधिवक्ताओं के भाग लेने के लिए विचार-विमर्श किया गया. बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2015 7:21 AM
अरवल (ग्रामीण) : भाजपा विधि एवं विद्यार्थी प्रकोष्ठ की जिला इकाई की बैठक जिलाध्यक्ष नंदकिशोर शर्मा की अध्यक्षता में भाजपा जिला कार्यालय, अरवल में की गयी, जिसमें 16 अगस्त को आहूत प्रांतीय अधिवेशन में जिले से अधिक से अधिक अधिवक्ताओं के भाग लेने के लिए विचार-विमर्श किया गया.
बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी की अगुआई में देश नयी ऊंचाई को छू रहा है. संपूर्ण विश्व में भारत की जय-जयकार हो रही है, जिसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं कर्तव्यनिष्ठ कार्यकर्ताओं को जाता है.
उन्होंने अधिवेशन को सफल बनाने के लिए जिले क्षेत्र के अधिवक्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया. मौके पर अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि जिले से काफी संख्या में अधिवक्ता अधिवेशन में भाग लेंगे. बैठक में वशिष्ठ नारायण, रामसुभग शर्मा, सुरेंद्र पंडित, अरुण कुमार के अलावा भाजपा जिलाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version