अरवल को दो सेक्टरों में बांटा

अरवल (ग्रामीण) : स्वच्छ, निष्पक्ष व भयमुक्त मतदान के लिए विधि-व्यवस्था संधारण एवं संवादों के त्वरित संप्रेषण के लिए दूरसंचार प्रणाली की व्यवस्था की गयी है तथा जिले में दो सेक्टर दंडाधिकारी नियुक्त किये गये हैं. अरवल एवं कलेर के लिए एक सेक्टर, करपी-कुर्था एवं वंशी के लिए दो सेक्टर एवं प्रखंड मतदान स्तर पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2015 7:21 AM
अरवल (ग्रामीण) : स्वच्छ, निष्पक्ष व भयमुक्त मतदान के लिए विधि-व्यवस्था संधारण एवं संवादों के त्वरित संप्रेषण के लिए दूरसंचार प्रणाली की व्यवस्था की गयी है तथा जिले में दो सेक्टर दंडाधिकारी नियुक्त किये गये हैं.
अरवल एवं कलेर के लिए एक सेक्टर, करपी-कुर्था एवं वंशी के लिए दो सेक्टर एवं प्रखंड मतदान स्तर पर पांच स्टैटिक दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सेक्टर दंडाधिकारी को मतदान के दिन यथासंभव मतदान केंद्र का सघन पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण करने का निर्देश दिया गया है. मतदान के लिए सेक्टर दंडाधिकारी को कई प्रकार के आवश्यक निर्देश दिये गये हैं.
अरवल एवं कलेर : सेक्टर दंडाधिकारी के रूप में जिला आपूर्ति पदाधिकारी अशोक कुमार त्रिपाठी व पुलिस अवर निरीक्षक दीपक कुमार की तैनाती की गयी है.
करपी एवं कुर्था : उपविकास आयुक्तरंजन कुमार सिन्हा व पुअनि लक्ष्मी नारायण सुधांशु को प्रभार सौंपा गया है.
कौन-कौन कहां रहेंगे तैनात
अरवल : स्टैटिक दंडाधिकारी के रूप में सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह व पुअनि प्रभात कुमार के साथ एक-चार सशस्त्र, एक-चार लाठी एवं दो महिला बल के साथ तैनात रहेंगे.
कलेर : जिला योजना पदाधिकारी सुभाष दास राय व पुअनि वीरेंद्र चंदले के साथ एक-चार सशस्त्र, एक-चार लाठी व दो महिला पुलिस के साथ में तैनात रहेंगे.
कुर्था : जिला भू अजर्न पदाधिकारी अशोक कुमार व पुनि अमलेश कुमार के साथ करपी में सशस्त्र व लाठी बल के साथ सहायक निदेशक सुधीर कुमार चौधरी व पुनि रामदेव मांझी को शस्त्र बल के साथ तैनात रहेंगे.
सोनभद्र वंशी सूर्यपूर : उत्पाद अधीक्षक ओमप्रकाश के साथ पुनि सतेंद्र कुमार को शस्त्र बल के साथ तैनात किये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version