आसमान देखेंगे किसान!
कुर्मी बिगहा बराज के चार फाटक क्षतिग्रस्त, नहीं हुई मरम्मत करपी (अरवल) : सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड के कुर्मी बिगहा के निकट बने बराज को दुरुस्त नहीं किया गया, तो 52 गांवों के किसानों के लगभग 1200 हेक्टेयर भूमि सिंचाई से वंचित रह जायेंगे. बता दें कि नाले पर बने इस बराज में कुल 18 […]
कुर्मी बिगहा बराज के चार फाटक क्षतिग्रस्त, नहीं हुई मरम्मत
करपी (अरवल) : सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड के कुर्मी बिगहा के निकट बने बराज को दुरुस्त नहीं किया गया, तो 52 गांवों के किसानों के लगभग 1200 हेक्टेयर भूमि सिंचाई से वंचित रह जायेंगे.
बता दें कि नाले पर बने इस बराज में कुल 18 फाटक हैं, जिनमें मुख्य फाटक चार हैं, जो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हैं. साथ ही पास में छोटे नाले में बनी स्लुइस गेट भी टूटे पड़े हैं. धान रोपने का प्रमुख नक्षत्र पुनर्वस का एक-दो दिनों में ही आगमन होनेवाला है, जो धान रोपनी का एक प्रमुख नक्षत्र माना जाता है, लेकिन इस टूटे-फूटे फाटक पर न तो जनप्रतिनिधियों का ध्यान जा रहा है और न ही लघु सिंचाई विभाग का. मुख्य फाटक के साथ-साथ एक ओर की पंखी भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त है. यदि पंखी को दुरुस्त नहीं किया गया, तो पानी का तेज बहाव आने पर पंखी पुरी तरह नष्ट हो जायेगी और कुर्मी बिगहा गांव समेत कई गांवों में पानी फैल जायेगा.
करपी एवं वंशी प्रखंड के माली, शेरपुर, पुराण, करपी, नरंगा एवं मुरारी समेत अन्य पंचायत के किसानों को सिंचाई के लिए नाले में आनेवाले पानी को रोका जाना अति आवश्यक है.
अगर पानी को नहीं रोका गया, तो पानी पास में स्थित पुनपुन नदी में गिर जायेगा एवं किसान पानी के अभाव में आकाश निहारते रह जायेंगे. किसानों ने बताया कि बराज के फाटक दुरुस्त रहने पर इसके पानी से विभिन्न गांवों के खेतों की सिंचाई होती थी. पानी की जब आवश्यकता नहीं होती है, तो मेन फाटक खोल दिये जाते हैं. इस बराज से केवल खेत की सिंचाई ही नहीं, बल्कि बराज का फाटक खुलने पर ग्रामीणों को मछली भी आसानी से सुलभ होता है तथा इससे कई लोगों को रोजगार भी मिलता है.
क्या कहते हैं लोग
अगर बराज का गेट दुरुस्त या बदला नहीं गया, तो करपी एवं वंशी प्रखंड के छह पंचायतों के किसानों की भूमि सिंचाई के अभाव में बंजर हो जायेगी. इससे किसानों के समक्ष गंभीर समस्या उत्पन्न हो जायेगी.
नारायण शर्मा, भाजपा जिला जल प्रबंधन अध्यक्ष
धान रोपनी का नक्षत्र बिल्कुल समीप है. ऐसे में बराज के फाटक की मरम्मत नहीं की गयी, तो किसानों के समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो जायेगी.
छोटन सिंह, स्थानीय किसान
करपी एवं वंशी प्रखंड के आधे दर्जन पंचायतों के किसान इस बराज से लाभान्वित होते हैं. अगर बराज के फाटक को दुरुस्त नहीं किया गया, तो इन पंचायतों के किसानों को खेतों की सिंचाई के लिए आकाश निहारना पड़ेगा.
राकेश सिंह, स्थानीय किसान
क्या कहते हैं विधायक
यह समस्या सचमुच में गंभीर है. इस संबंध में शीघ्र ही डीएम एवं विभागीय अधिकारियों से बात कर उसे दुरुस्त करवाया जायेगा.
सत्यदेव कुशवाहा