अरवल : गया-जहानाबाद-अरवल विधान परिषद क्षेत्र से महागंठबंधन की प्रत्याशी मनोरमा देवी की जीत पर घटक दल के नेताओं ने बधाई दी है. जदयू जिलाध्यक्ष सुभाष सिंह यादव ने कहा कि बिहार में चौतरफा विकास हुआ है.
नीतीश कुमार ने बिहार के सभी समुदाय के लोगों को एक साथ लेकर चलने का काम किया है. इसी के परिणामस्वरूप महागंठबंधन जीत की ओर अग्रसर है. जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ धनंजय शर्मा ने जीत पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा है कि महागंठबंधन के कार्यकर्ताओं की मेहनत रंग ला रही है. अधिकतर सीटों पर महागंठबंधन के प्रत्याशियों का बेहतर प्रदर्शन रहा है.
आनेवाले विधान सभा चुनाव में भी महागंठनबंधन के प्रत्याशी कामयाब होंगे व महागंठबंधन की सरकार बनेगी. राजद जिलाध्यक्ष रामाशीष सिंह रंजन ने महागंठबंधन के उम्मीदवार की जीत पर बधाई दी. बधाई देनेवालों में अलख पासवान, राम उदय उपाध्याय, झुन्ना सिंह, उपेंद्र यादव, शंभु यादव, अखिल सिंह मुखिया, पूर्व मुखिया लाल बाबू सिंह, इसलाम अंसारी शामिल हैं.