भाजपा जिला इकाई की हुई समीक्षा बैठक

अरवल (ग्रामीण) : भाजपा जिला इकाई की समीक्षा बैठक मुख्यालय स्थित सांस्कृतिक भवन में जिलाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद की अध्यक्षता में की गयी, जिसमें स्थानीय विधायक चितरंजन कुमार ने भी भाग लिया. बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के हाथों से दोनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए प्रचार के लिए रथ हासिल करने पर विचार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2015 1:46 AM

अरवल (ग्रामीण) : भाजपा जिला इकाई की समीक्षा बैठक मुख्यालय स्थित सांस्कृतिक भवन में जिलाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद की अध्यक्षता में की गयी, जिसमें स्थानीय विधायक चितरंजन कुमार ने भी भाग लिया.

बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के हाथों से दोनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए प्रचार के लिए रथ हासिल करने पर विचार किया गया. 16 जुलाई को आयोजित पटना के गांधी मैदान में भाग लेने के लिए 500 कार्यकर्ताओं को साथ ले जाने का निर्णय भी लिया गया. इसके लिए सभी पंचायत के प्रत्येक बूथों से लोगों को शामिल करने का निर्णय लिया गया.

राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा दिये गये संदेश को हर हाल में पंचायत व गांव तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया. इस दौरान प्रत्येक प्रखंड व पंचायत के लिए प्रभारी की प्रतिनियुक्ति की गयी. बैठक में जल प्रबंधन के प्रदेश अध्यक्ष रत्नेश कुशवाहा, हरेंद्र नारायण सिंह, पीयूष कुमार, भास्कर कुमार, शेषनाग ठाकुर, निखिल कुमार, विश्वनाथ शर्मा के अलावा अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version