सिंचाई विभाग में किसानों ने दिया महाधरना
कुर्था (अरवल) : स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के उत्तर कोयल विवरणी अवर प्रमंडल कार्यालय परिसर में किसानों ने फैनागी घाट के ऊपर निमसर में बनने वाले पक्का बांध की निविदा रद्द करने की मांग को लेकर किसानों ने एकदिवसीय महाधरना दिया, जिसे संबोधित करते हुए रोटी बचाओ संघर्ष समिति के संरक्षक अंजनी कुमार राजू व कार्यकारी […]
कुर्था (अरवल) : स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के उत्तर कोयल विवरणी अवर प्रमंडल कार्यालय परिसर में किसानों ने फैनागी घाट के ऊपर निमसर में बनने वाले पक्का बांध की निविदा रद्द करने की मांग को लेकर किसानों ने एकदिवसीय महाधरना दिया,
जिसे संबोधित करते हुए रोटी बचाओ संघर्ष समिति के संरक्षक अंजनी कुमार राजू व कार्यकारी अध्यक्ष डॉ जितेंद्र शर्मा ने कहा कि राजनीतिक साजिश के तहत उक्त पक्का बांध की निविदा निकाली गयी है, जिसके निर्माण से लारी, सहवारा, केशपा, वोहिया, निधवां, नदौरा समेत सैकड़ों गांवों के लगभग 10 हजार हेक्टेयर भूमि बंजर हो जायेगी. क्षेत्र के किसान किसी भी कीमत पर पुल का निर्माण नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि समय रहते बांध निर्माण की निविदा रद्द नहीं की गयी, तो आंदोलन चलायेंगे.
इस दौरान किसानों ने मांगों से संबंधित एक ज्ञापन सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता को सौंपा. मौके पर किसान हिमांशु शेखर, सत्येंद्र नारायण शर्मा, रामजी शर्मा, वागेश शर्मा, पुण्यदेव सिंह, सच्चिदानंद शर्मा, विष्णु यादव, शशि कुशवाहा समेत गया, जहानाबाद व अरवल जिले के सैकड़ों किसान शामिल थे.