कार्यशाला का आयोजन
अरवल : सघन दस्त नियंत्रण पखवारा की सफलता के लिए आशा, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका का एकदिवसीय कार्यशाला पीएचसी में आयोजित की गयी, जिसका उद्घाटन मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ललित मोहन शर्मा ने किया. कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि सघन दस्त नियंत्रण पखवारा के तहत जीरो से पांच वर्ष तक […]
अरवल : सघन दस्त नियंत्रण पखवारा की सफलता के लिए आशा, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका का एकदिवसीय कार्यशाला पीएचसी में आयोजित की गयी, जिसका उद्घाटन मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ललित मोहन शर्मा ने किया.
कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि सघन दस्त नियंत्रण पखवारा के तहत जीरो से पांच वर्ष तक के बच्चों को डायरिया से बचाव के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत 27 जुलाई से आठ अगस्त तक कार्यक्रम चलाने का निर्णय लिया गया है.
इसके लिए प्रचार-प्रसार करने का आशा व सेविका-सहायिका को निर्देश दिया गया है. कार्यक्रम के तहत आशा को ओआरएस का पॉकेट बांटने का निर्देश दिया गया है. जिस घर में डायरिया का प्रकोप हो, उसकी जानकारी विभाग के पदाधिकारी को देने को कहा गया है. कार्यशाला में बताया गया कि विटामिन ए की कमी से बच्चे डायरिया की चपेट में आते हैं. इसके लिए संभव हो तो मां का दूध सर्वोत्तम है.
कार्यशाला की अध्यक्षता डॉ बैजनाथ प्रसाद ने की. मौके पर ललन कुमार सिंह, डॉ सुभाष के अलावा अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.