विद्यालय के चापाकल में मिलाया केमिकल
दो बाइक सवार युवकों की करतूत दोनों चापाकलों से निकल रही थी दरुगध सूचना पाकर पहुंची पुलिस व पीएचइडी की टीम बोरा बांध कर बंद कर दिये गये दोनों चापाकल करपी (अरवल) : शहर तेलपा ओपी मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय में एक बड़ी घटना घटित होने से बची. स्थानीय बच्चे यदि समय पर शिक्षकों को […]
दो बाइक सवार युवकों की करतूत
दोनों चापाकलों से निकल रही थी दरुगध
सूचना पाकर पहुंची पुलिस व पीएचइडी की टीम
बोरा बांध कर बंद कर दिये गये दोनों चापाकल
करपी (अरवल) : शहर तेलपा ओपी मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय में एक बड़ी घटना घटित होने से बची. स्थानीय बच्चे यदि समय पर शिक्षकों को सूचना नहीं देते, तो विद्यालय परिसर में लगा चापाकल का पानी पीकर कई बच्चे बीमार पड़ जाते. मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम बाइक सवार दो युवक विद्यालय परिसर पहुंचे तथा विद्यालय में लगे चापाकल को खोलने लगे.
इस दौरान वहां खेल रहे स्थानीय बच्चों ने चापाकल खोलने का कारण पूछा, तो दोनों ने कहा कि हमलोग विभाग से पानी की जांच करने आये हैं. फिर उन लोगों ने दोनों चापाकलों में कुछ डाल कर पुन: कस दिया. शुक्रवार को विद्यालय खुलते ही स्थानीय बच्चों ने इसकी सूचना शिक्षकों को दी. शिक्षकों ने बच्चों को पानी पीने से मना करते हुए इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी व स्थानीय पुलिस को दी.
वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर पीएचइडी की टीम कनीय अभियंता पीके प्रभाकर के नेतृत्व में मध्य विद्यालय पहुंची. चापाकल खोल कर जांच की गयी, तो आटे में तरल पदार्थ डाला हुआ मिला तथा चापाकल से दरुगध निकल रही थी. दोनों चापाकलों को स्थानीय पुलिस के द्वारा मुंडा खोल कर उसे बोरा से बांध दिया गया है.