घोसी : जुमले के जरिये सत्ता पाना चाहती है भाजपा. वह आनेवाले चुनाव में छल-बल का हर हथकंडा अपना कर लोगों को भरमाने में लगी है. हालांकि बिहार की विवेकशील जनता एक बार फिर से नीतीश कुमार की ताजपोशी कर एनडीए को करारा जवाब देगी.
जिले के प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार ने घोसी में जदयू की ओर से आयोजित विधानसभा क्षेत्र कार्यकर्ता सम्मेलन में विरोधियों पर जम कर कटाक्ष किया. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनडीए पर झूठे सपने दिखाने का आरोप लगाया और नीतीश कुमार की अगुआई में फिर से सत्ता में आने का दावा किया.
मंत्री ने कहा कि भाजपा के लोग झूठ व जुमले के बदौलत बिहार में सरकार बनाना चाहते हैं, लेकिन प्रदेश की जनता ने नीतीश कुमार के 10 वर्षो के कार्यकाल को करीब से देखा है. प्रदेश की जनता नीतीश कुमार के न्याय के साथ विकास को आजमा चुकी है. उन्हें तीसरी बार भी जनता मौका देगी.
विधायक ने किया वंशवाद पर चोट :जहानाबाद विधायक अभिराम शर्मा ने कहा कि घोसी में परिवर्तन चाहिए. यहां के लोगों को वंशवाद को उखाड़ फेंकना चाहिए. विधानसभा क्षेत्र के तमाम कार्यकर्ता एकजुट होकर पार्टी द्वारा अधिकृत उम्मीदवार को प्रचंड बहुमत से जिताएं.
उन्होंने पूर्व सांसद डॉ जगदीश शर्मा और वर्तमान विधायक और उनके बेटे राहुल कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां की जनता पर पैतृक अधिकार समझ कर राजनीति करनेवाले लोग गिरगिट की तरह रंग बदलते हैं. ऐसे लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है.
विकास पुरुष हैं नीतीश कुमार :ग्राम प्लेक्स केसमीप आयोजित सम्मेलन को संबोधित करते हुए जदयू के वरिष्ठ नेता राजीव नयन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विकास पुरुष के रूप में बताया.
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा छात्रवृत्ति, पोशाक, साइकिल आदि योजनाओं का लाभ सभी जाति व वर्ग के छात्र-छात्रओं को दिया जा रहा है. सरकार द्वारा समाज के सभी वर्गो का विकास समान तरीके से किया जा रहा है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे विधानसभा की तैयारी में जुट जायें. प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार चंद्रवंशी की अध्यक्षता में आयोजित सम्मेलन का संचालन अनुपम कुमार ने किया. इस दौरान मंत्री श्रवण कुमार द्वारा सम्मेलन को सफल बनाने में बेहतर सहयोग के लिए वरिष्ठ नेता राजीव नयन उर्फ राजू को धन्यवाद दिया गया.
सम्मेलन को बाल संरक्षण आयोग के सदस्य अरुण चंद्रवंशी, विधान पार्षद मनोरमा देवी, विधायक कृष्णनंदन यादव, पूर्व विधायक कृष्णनंदन वर्मा, पूर्व पार्षद गुलाम गौस, शमशाद आलम, विनय यादव आदि ने संबोधित किया.