एचएम पर लगाया पोशाक राशि वितरण में अनियमितता का आरोप

अरवल (ग्रामीण) : मुख्यालय शहर स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय, वासीलपुर के छात्रों द्वारा पोशाक व छात्रवृत्ति की राशि वितरण में विद्यालय के प्राचार्य द्वारा की जा रही अनियमितता को लेकर शहर से होकर गुजरने वाले एनएच 98 को जाम कर विद्यालय के प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की. जाम के कारण एनएच 98 पर वाहनों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2015 11:54 PM
अरवल (ग्रामीण) : मुख्यालय शहर स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय, वासीलपुर के छात्रों द्वारा पोशाक व छात्रवृत्ति की राशि वितरण में विद्यालय के प्राचार्य द्वारा की जा रही अनियमितता को लेकर शहर से होकर गुजरने वाले एनएच 98 को जाम कर विद्यालय के प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की. जाम के कारण एनएच 98 पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी, जिसके कारण उक्त मार्ग पर आवागमन बाधित रहा.
छात्रों का कहना था कि विद्यालय के प्राचार्य द्वारा पोशाक राशि व छात्रवृत्ति की राशि में अनियमितता बरती जा रही है, जिसके कारण कई छात्रों को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. वहीं, सदर थानाध्यक्ष कन्हैया सिंह व अन्य पदाधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर छात्रों को समझा-बुझा कर जाम छुड़ाया. जाम करनेवालों में राकेश कुमार, अमन कुमार, रविरंजन कुमार, अविनाश कुमार, मनीष कुमार थे.

Next Article

Exit mobile version