20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सम्मानित हुए 300 प्रतिभावान छात्र-छात्राएं

अरवल : बेहतर समाज बनाने में शिक्षा का अहम रोल है. शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल आनेवाले बच्चों को जब मंच से सम्मान मिलेगा, तभी शिक्षा का व्यापक फैलाव होगा. सम्मानित बच्चे ही हमारे समाज को संवारेंगे. उक्त बातें प्रतिभा सम्मान समारोह में डीएम आलोक रंजन घोष ने कहीं. जिले के सुदूर ग्रामीण इलाकों के […]

अरवल : बेहतर समाज बनाने में शिक्षा का अहम रोल है. शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल आनेवाले बच्चों को जब मंच से सम्मान मिलेगा, तभी शिक्षा का व्यापक फैलाव होगा. सम्मानित बच्चे ही हमारे समाज को संवारेंगे.
उक्त बातें प्रतिभा सम्मान समारोह में डीएम आलोक रंजन घोष ने कहीं. जिले के सुदूर ग्रामीण इलाकों के प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया गया. इनमें निजी विद्यालय से लेकर सरकारी विद्यालयों के 300 बच्चे शामिल थे. बच्चों को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर जिले के आलाधिकारियों ने सम्मानित किया.
समारोह में पहुंचे एसडीओ सतेंद्र कुमार ने कहा कि मुझे तो उम्मीद ही नहीं थी कि प्रभात खबर का कार्यक्रम इतना व्यापक होगा. समाज और शिक्षा को संवारने का यह एक बेहतर मंच है. सम्मानित बच्चे इस बात की तसदीक कर रहे हैं कि उनके हौसलों को आगे और भी ऊंची उड़ानें भरनी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें