तेज आंधी व पानी से जनजीवन अस्त-व्यस्त

* लाखों की फसल चौपट,ओलावृष्टि से शादी कार्यक्रम में भी पड़ा व्यवधानअरवल (नगर) : रविवार की दोपहर तेज आंधी और पानी से जिले के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों का जनजीवन ठहर-सा गया. पूरे बाजार में वीरानगी छा गयी. तेज आंधी पानी का आलम यह था कि सभी लोग अपने-अपने घरों में दुबके नजर आये. तेज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:36 PM

* लाखों की फसल चौपट,ओलावृष्टि से शादी कार्यक्रम में भी पड़ा व्यवधान
अरवल (नगर) : रविवार की दोपहर तेज आंधी और पानी से जिले के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों का जनजीवन ठहर-सा गया. पूरे बाजार में वीरानगी छा गयी. तेज आंधी पानी का आलम यह था कि सभी लोग अपने-अपने घरों में दुबके नजर आये.

तेज हवा ने कई लोगों के झोंपड़ीनुमा मकान को भी उड़ा दिया. लोग अपने-अपने घर बार को भी बचाते देखे गये. शहर के विभिन्न मुहल्लों में आंधी के कारण काफी नुकसान हुआ है. वहीं बारिश ने किसानों के खलिहान में रखे गेहूं की फसल को भी काफी नुकसान पहुंचाया है.

खलिहान में रखे गेहूं के बोझे पूरी तरह भींग चुका है, जिसे दौनी करने में अब किसानों को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ेगा. किसानों का कहना है कि बे-मौसम बरसात से आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है. शहर के अंदर दूरसंचार एवं बिजली सेवाएं भी पूरी तरह ठप हो चुकी है.

ग्रामीण क्षेत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कई जगहों पर वृक्ष टूट कर सड़क पर गिर गया है. नतीजतन कई मार्गो पर घंटों यातायात ठप रहा. वहीं सोन दियारा क्षेत्र में लगी सब्जी की फसल को भी काफी नुकसान पहुंचा है. बारिश के कारण सब्जी की फसल पूरी तरह नष्ट हो चुकी है.

इधर शादी-विवाह के कार्यक्रमों में भी बारिश ने व्यवधान डाला है. जिन घरों में रविवार को शादी का कार्यक्रम था. खासकर उन घरों की खुशी काफी काफूर हो गयी. आगत अतिथियों के लिए सजाये गये टेंट शामियाना भी पूरी तरह उखड़ गये, जिससे लड़की पक्ष के लोगों को बरात ठहराने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी.

जिले के मधुश्रवा, महेंदिया, बेलसार समेत अन्य मंदिरों पर विवाह कराने आये लोगों को भी काफी नुकसान उठाना पड़ा. तेज आंधी ने ग्रामीण इलाकों में राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत बिछाये गये बिजली के तारों को भी तहस-नहस कर दिया. शहर में दूल्हे राजा की गाड़ी सजाने में लगे कारीगरों को भी काफी नुकसान उठाना पड़ा है.

तेज आंधी का असर शहर के व्यवसाय पर भी पड़ा है. एक अनुमान के तहत करीब पांच लाख रुपये का व्यवसाय प्रभावित हुआ है. तेज आंधी ने जिले के प्रमुख व्यवसायी स्थान बैदराबाद को भी अपनी चपेट में लिया है. बैदराबाद बाजार में कई व्यवसायियों की दुकान के आगे लगे करकट उखड़ गये.

वहीं फुटपाथी दुकानदारों का सामन भी तेज आंधी के कारण यत्र-तत्र बिखर गया. वहीं ओलावृष्टि के कारण लगाये गये जेठुआ सब्जी के पौधे नष्ट हो गये.

Next Article

Exit mobile version