अब मरीजों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं

विधायक ने किया 30 बेड वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन कुर्था (अरवल) : प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में 1 करोड़ 18 लाख रुपये की लागत से बने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन जदयू विधायक सत्यदेव कुशवाहा ने किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2015 7:22 AM

विधायक ने किया 30 बेड वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन

कुर्था (अरवल) : प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में 1 करोड़ 18 लाख रुपये की लागत से बने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन जदयू विधायक सत्यदेव कुशवाहा ने किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए तमाम कदम उठाए हैं.

नए केंद्र के बनने से अब मरीज अधिक सुविधाएं ले पाएंगे. उन्होंने अपने कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा कि अपने क्षेत्र में पुल-पुलिया के समस्याओं से ग्रामीणों को मुक्ति दिलाई. मौके पर बीडीओ विवेक कुमार, जदयू नेता अनिल सिंह, डा. मोहन सिंह, नरेन्द्र सिंह, राजनाथ सिंह, राजेश कुशवाहा, अरविंद सिंह, हरेन्द्र सिंह, जितेन्द्र कुशवाहा, राजद नेता सुनील सक्सेना, अवधेश यादव, आदि नेता शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version