बिजली के लिए सड़क जाम
कहा-अलग फीडर नहीं बना, तो फिर से उतरेंगे सड़क पर करपी (अरवल) : निर्बाध बिजली आपूर्ति की मांग को लेकर खजुरी पावर हाउस के समीप इमामगंज-करपी मुख्य मार्ग को उपभोक्ताओं ने जाम कर दिया.इस दौरान आक्रोशित लोगों ने पावर सब स्टेशन से बिजली आपूर्ति भी बाधित कर दी. यातायात बाधित करने वाले लोगों का कहना […]
कहा-अलग फीडर नहीं बना, तो फिर से उतरेंगे सड़क पर
करपी (अरवल) : निर्बाध बिजली आपूर्ति की मांग को लेकर खजुरी पावर हाउस के समीप इमामगंज-करपी मुख्य मार्ग को उपभोक्ताओं ने जाम कर दिया.इस दौरान आक्रोशित लोगों ने पावर सब स्टेशन से बिजली आपूर्ति भी बाधित कर दी.
यातायात बाधित करने वाले लोगों का कहना था कि करपी के लिए अलग फीडर की व्यवस्था की जानी चाहिए. करीब ढाई घंटे तक रोड पर डटे रहने के बाद ग्रामीणों ने विभाग को आगे के लिए अल्टीमेटम दिया कि करपी का फीडर अलग नहीं किया गया तो वे एक बार फिर से सड़क जाम करेंगे और इलाके की बिजली आपूर्ति अनिश्चित काल के लिए बाधित कर देंगे.
जाम कर रहे करपी बाजार, आनंदबाग, गुलजार बाग, हंसराज बाग एवं महुआ बाग समेत अन्य गांवों के उपभोक्ताओं ने बताया कि हाल के दिनों में करपी फीडर का रेंज काफी बढ़ा दिया गया है.
ऐसे में रोज इस इलाके में कहीं न कहीं आपूर्ति बाधित हो जाती है. उपभोक्ताओं ने बताया कि हमलोगों से शहरी क्षेत्र सरीखा बिजली शुल्क वसूल किया जाता है, लेकिन आपूर्ति काफी बदतर होती जा रही है. लोगों ने कहा कि आंदोलन के बाद भी विभाग ने उनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं
दिया तो अगली बार वे जोरदार प्रतिरोध दर्ज कराएंगे.