सुरक्षित स्थान पर रखी जायेगी इवीएम
अरवल : विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष ने मुख्यालय स्थित प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय मॉडल मतदान केंद्र का बुधवार को निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कई आवश्यक निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार को दिये. इसके तहत मॉडल मतदान केंद्र को आकर्षक बनाने के लिए रैंप बनाने के […]
अरवल : विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष ने मुख्यालय स्थित प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय मॉडल मतदान केंद्र का बुधवार को निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कई आवश्यक निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार को दिये. इसके तहत मॉडल मतदान केंद्र को आकर्षक बनाने के लिए रैंप बनाने के साथ -साथ बोर्ड लगाने का निर्देश दिया गया. इस पर विद्यालय का नाम बड़े अक्षरों में अंकित करने को कहा गया है.
विद्यालय परिसर की साफ-सफाई के साथ-साथ मुख्य द्वार के समीप से दो दिनों अंदर फुटपाथी दुकानों द्वारा किये गये अतिक्रमण को हर-हाल में हटाने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी को दिया गया. वहीं, मुख्यालय शहर स्थित गोदानी सिंह कॉलेज जहां वज्रगृह को सुरक्षित बनाने के लिए कई तरह के आवश्यक निर्देश दिये गये. इसके साथ ही इवीएम को सुरक्षित स्थान पर रखने का निर्देश दिया गया. कॉलेज के प्राचार्य को चार दिनों के अंदर कॉलेज भवन की रंगाई -पोताई व परिसर की साफ -सफाई करने का निर्देश दिया गया है.
वहीं, विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को इन केंद्रों पर बिजली की समुचित व्यवस्था शीघ्र करने का निर्देश दिया गया. इस अवसर पर भवन निर्माण कार्यपालक अभियंता नरायण चौधरी को भी कई तरह के आवश्यक निर्देश दिये गये. इस अवसर पर भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता नारायण चौधरी, विद्युत कार्यपालक अभियंता प्रभात रंजन, अनुमंडल पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार, गोदानी महाविद्यालय के प्राचार्य विंद्रश्वरी प्रसाद, बालिका प्लस विद्यालय के प्राचार्य राजदेव राम के अलावा अन्य कई पदाधिकारी मौजूद थे.