लोजपा छोड़ी, निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव
अरवल (ग्रामीण). लोजपा प्रदेश महासचिव मनोज सिंह यादव ने लोजपा के सभी पद एवं सदस्यता से त्याग पत्र दे दिया़ त्याग पत्र राष्ट्रीय इकाई एवं प्रदेश इकाई को फैक्स के मध्यम से भेज दिया है़ मनोज ने अरवल विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने का एलान किया. उन्होंने मगध प्रमंडल में […]
अरवल (ग्रामीण). लोजपा प्रदेश महासचिव मनोज सिंह यादव ने लोजपा के सभी पद एवं सदस्यता से त्याग पत्र दे दिया़ त्याग पत्र राष्ट्रीय इकाई एवं प्रदेश इकाई को फैक्स के मध्यम से भेज दिया है़ मनोज ने अरवल विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने का एलान किया. उन्होंने मगध प्रमंडल में खास कर जहानाबाद एवं अरवल जिलों में एक भी सीट नहीं देने से नाराजगी प्रकट की है. मनोज सिंह यादव 28 सितंबर को नामांकनदाखिल करेंगे.