मंच टूटा, लालू भाषण देते रहे
अरवल : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की चुनाव सभा में मंगलवार को मंच टूट कर गिर गया, जिसमें वे बाल-बाल बच गये. लालू प्रसाद अरवल विधानसभा क्षेत्र के राजद प्रत्याशी रवींद्र सिंह के समर्थन में आयोजित चुनाव सभा को संबोधित कर रहे थे. जिला मुख्यालय से करीब आठ किमी दक्षिण पूर्व की ओर मधुबन गांव […]
अरवल : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की चुनाव सभा में मंगलवार को मंच टूट कर गिर गया, जिसमें वे बाल-बाल बच गये. लालू प्रसाद अरवल विधानसभा क्षेत्र के राजद प्रत्याशी रवींद्र सिंह के समर्थन में आयोजित चुनाव सभा को संबोधित कर रहे थे. जिला मुख्यालय से करीब आठ किमी दक्षिण पूर्व की ओर मधुबन गांव में महागंठबंधन की ओर से यह चुनाव सभा रखी गयी थी.
लालू प्रसाद के भाषण देने के दौरान ही मंच का उत्तरी किनारा टूट गया, जिससे थोड़ी देर के लिए अफरातफरी का माहौल बन गया. हालांकि मंच टूटने से किसी नेता व कार्यकर्ताओं को चोट नहीं पहुंची है. बताया गया कि मंच पर क्षमता से अधिक नेता व कार्यकर्ताओं के चढ़ जाने से ऐसी स्थिति बनी. छोटे मंच पर करीब सौ से अधिक कायकर्ता मौजूद थे.
मोदी ने यदुवंशियों को दी गाली : लालू
कलेर (अरवल)/ घोसी (जहानाबाद). राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने अरवल के मधुवन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सांप्रदायिक शक्तियों को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया . नरेंद्र मोदी ने उन्हें शैतान कह कर पूरे युदवंशियों को गाली दी है. नीतीश और लालू बंटे थे तो भाजपा लोगों को झांसा देकर दिल्ली की गद्दी हथिया लिया था. उन्होंने कार्यकर्ताओं को 1990 के दौर का आइना दिखते हुए कहा कि भाजपा के लोग बिहार में वही दौर लाना चाहते हैं.
मोदी ने कहा कि नीतीश के खून में खराबी है. उन्होंने कहा कि आरएसएस कह रही है कि पिछड़ा और गरीबों का आरक्षण समाप्त करेंगे. हम लोग अलग-अलग लड़कर इतना ठगाये कि केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बन गयी. तब हम लोगों ने निर्णय किया कि हम लोग एक होकर लड़ेंगे.