पिछले लोस चुनाव में इन केंद्रों कम हुए थे मतदान

अरवल : जिले क्षेत्र के कुर्था व अरवल विधानसभा क्षेत्र के 10-10 मतदान केंद्रों पर लोकसभा चुनाव के दौरान न्यूनतम मतदान हुआ था, जिसे जिला प्रशासन ने चिन्हित कर उक्त मतदान केंद्रों पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत सघन अभियान चलाया . कुर्था विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 144 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2015 7:13 PM

अरवल : जिले क्षेत्र के कुर्था व अरवल विधानसभा क्षेत्र के 10-10 मतदान केंद्रों पर लोकसभा चुनाव के दौरान न्यूनतम मतदान हुआ था, जिसे जिला प्रशासन ने चिन्हित कर उक्त मतदान केंद्रों पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत सघन अभियान चलाया .

कुर्था विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 144 पर 33.61 प्रतिशत, मतदान केंद्र संख्या 92 पर 33.73, मतदान केंद्र संख्या 49 पर 33.83, मतदान केंद्र संख्या 166 पर 35.62, मतदान केंद्र संख्या 202 पर 36.24, मतदान केंद्र संख्या 1 पर 37.28 मतदान केंद्र संख्या 7 पर 37.28 मतदान केंद्र संख्या 94 पर 39.59, मतदान केंद्र संख्या 69 पर 41.05 मतदान केंद्र संख्या 158 पर 41.09 एवं अरवल विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 115 पर 18 प्रतिशत, मतदान केंद्र संख्या 171 पर 30.71, मतदान केंद्र संख्या 121 पर 32.46, मतदान केंद्र संख्या 167 पर 34.34, मतदान केंद्र संख्या 151 पर 36.66, मतदान केंद्र संख्या 166 पर 36.77 मतदान केंद्र संख्या 118 पर 37.66, मतदान केंद्र संख्या 116 पर 37.94 एवं मतदान केंद्र संख्या 143 पर 39.02 प्रतिशत मतदान हुआ था. बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिले क्षेत्र में कई माध्यमों से मतदाताओं को जागरूक करने व मत की महता की जानकारी के लिए अभियान चलाया गया.

Next Article

Exit mobile version