आज वोट दे हम करेंगे फैसला
अरवल (ग्रामीण) : जिले क्षेत्र के दो विधानसभा क्षेत्र में स्थापित 463 मतदान केंद्रों पर 4 लाख 68 हजार 789 मतदाता शुक्रवार को मतदान करेंगे. जिसमें 2 लाख 51 हजार 404 पुरुष मतदाता व 2 लाख 17 हजार 367 महिला मतदाता वोट डालेंगे . इसके अलावा अन्य 18 लोग मतदान में भाग लेंगे. कुर्था विधानसभा […]
अरवल (ग्रामीण) : जिले क्षेत्र के दो विधानसभा क्षेत्र में स्थापित 463 मतदान केंद्रों पर 4 लाख 68 हजार 789 मतदाता शुक्रवार को मतदान करेंगे.
जिसमें 2 लाख 51 हजार 404 पुरुष मतदाता व 2 लाख 17 हजार 367 महिला मतदाता वोट डालेंगे . इसके अलावा अन्य 18 लोग मतदान में भाग लेंगे. कुर्था विधानसभा क्षेत्र 214 के 22 उम्मीदवार व अरवल विधानसभा 215 के 11 उम्मीदवार के भविष्य का फैसला करेंगे.
कुल मतदाताओं के 2.79 प्रतिशत 18 से 19 वर्ष 18.82, 20 से 29 वर्ष 14.98 प्रतिशत 30 से 39 वर्ष 10.29 प्रतिशत, 60 से 69 वर्ष 1.94 प्रतिशत 70 से 79 वर्ष 0.81 प्रतिशत 80 वर्ष से उपर मतदाता मतदान में भाग लेंगे. इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त मतदान के लिए मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गयी है. मतदान केंद्रों पर कर्मियों की तैनाती के लिए जिला प्रशासन द्वारा इवीएम के साथ-साथ चुनाव से संबंधित सामग्री उपलब्ध करा कर रवाना कर दिया गया है.
मतदान के दौरान 142 पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट, 28 माइक्रो , 41 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 44 कैमरामैन की तैनाती की गयी है. मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की शिकायत व सुझाव के लिए हेल्प लाइन की स्थापना की गयी है. मतदाताओं को किसी प्रकार की जानकारी देने के लिए वरीय पदाधिकारी का नंबर सार्वजनिक किया गया है. वरीय पदाधिकारी का नंबर 9431232485 प्रभारी पदाधिकारी का नंबर 9304466205, 8540441103 के साथ-साथ फैक्स नंबर 229334 उपलब्ध कराया गया है.