कुछ मतदान केंद्रों पर इवीएम की गड़बड़ी से देर से मतदान शुरू होने की सूचना है. डीएम अलोक रंजन घोष ने बताया कि अरवल विधानसभ क्षेत्र में 53.06 और कुर्था विधानसभा क्षेत्र में 52.08 फसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. अरवल में 10 और कुर्था में 10 बूथों पर इवीएम खराब होने के बाद उन्हें बदल कर एक घंटे की देरी से मतदान शुरू हुआ.
कुर्था विधानसभा के लारी बूथ नंवर 229 में वोटरों ने मतदान बहिष्कार किया. मतदान में कहीं से गड़बड़ी की कोई शिकायत नहीं मिली है. एक-दो बूथों पर प्रत्याशी समर्थकों में मामूली झड़प के बाद सुरक्षा बलों ने एहतियात बरतते हुए वोटरों की पहचान की.