53% वोटरों ने दिया वोट

अरवल : विधानसभा क्षेत्र में 53.06% प्रतिशत मतदाताओं ने अपना कर्तव्य निभाया. क्षेत्र के सभी 228 बूथों पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती के बीच सुरक्षित माहौल में सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर इलाके में आगे के विकास का खाका खींचा. बुजुर्ग से लेकर महिलाओं तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2015 3:54 AM

अरवल : विधानसभा क्षेत्र में 53.06% प्रतिशत मतदाताओं ने अपना कर्तव्य निभाया. क्षेत्र के सभी 228 बूथों पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती के बीच सुरक्षित माहौल में सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर इलाके में आगे के विकास का खाका खींचा.

बुजुर्ग से लेकर महिलाओं तक में खासा उत्साह देखा गया. सबने अपनी बारी का इंतजार कर इवीएम के जरिये पसंदीदा प्रत्याशी और उनके चुनाव चिह्न पर बटन दबाया. मतदान को लेकर अहले सुबह से ही महिला मतदाताओं की तैयारी शुरू हो गयी थी. पुरुषों के साथ कदमताल करते हुए वे पूरी तन्मयता से अपनी जवाबदेही के निर्वहन में जुटी रहीं. विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 41 सैदपुर धावा पर बुढ़ापे पर जोश हावी रहा.

यहां खनगाह निवासी चंद्रकली देवी (101 वर्ष) मतदान करने के लिए अपने पोते की गोद चढ़ कर आयी. मतदान केंद्र संख्या, 18 जीए उवि पर 90 वर्षीय अब्दुल वाजिद खां ने पूरे जोश से वोट डाला. युवा मतदाताओं में भी वोट डालने को लेकर खासा उत्साह देखा गया. पहली बार वोटर बने धीरज कुमार ने मतदान केंद्र संख्या 36 गांधी पुस्तकालय पर मतदान किया. क्षेत्र में मतदान के दौरान प्रशासनिक अमला सजग देखा गया.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी, पर्यवेक्षक और चुनाव से जुड़े अफसरों ने मतदान प्रक्रिया की लगातार माॅनीटरिंग की. पैट्रालिंग मजिस्ट्रेट और फलाइंग स्क्वायड भी चौकन्ना रहा. डीएम आलोक रंजन घोष ने सैदपुर धावा मतदान केंद्र संख्या 41 पर जाकर अपना मत दिया. किसी भी मतदान केंद्र से अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.

Next Article

Exit mobile version