ताश खेलने को लेकर हुए विवाद में युवक की हत्या
(अरवल) : प्रखंड क्षेत्र के धर्मपुर ग्राम निवासी गौतम कुमार दास की हत्या सोमवार की रात ताश खेलने में हुई विवाद के कारण हुआ है. सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी सौरभ कुमार सिन्हा ने बताया कि मृतक के परिजन को पारिवारिक लाभ योजना के तहत बीस हजार तथा कबीर अन्तयेष्टि योजना के […]
(अरवल) : प्रखंड क्षेत्र के धर्मपुर ग्राम निवासी गौतम कुमार दास की हत्या सोमवार की रात ताश खेलने में हुई विवाद के कारण हुआ है. सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी सौरभ कुमार सिन्हा ने बताया कि मृतक के परिजन को पारिवारिक लाभ योजना के तहत बीस हजार तथा कबीर अन्तयेष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये दिये गये हैं. वहीं इस हत्या में दोषी अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की पुलिस ने पीडि़त परिवार को आश्वासन दिया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की देर रात गांव के ही दोस्त घर से ताश खेलने के लिए बुलाकर ले गये थे. ताश खेलने के दौरान दोस्तों में विवाद हो गया और धारदार हथियार से प्रहार कर गौतम कुमार दास को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. परिजन द्वारा चिकित्सा के लिए सदर अस्पताल अरवल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों ने परिजनों को समझा-बुझा कर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया उसके पश्चात शव को परिजनों को सौंप दिया.