पुलिया से टकरायी बोलेरो, एक की मौत

पुलिया से टकरायी बोलेरो, एक की मौत करपी (अरवल) : शहर तेलपा देवकुंड पथ पर केयाल मोड़ के निकट पुलिया पर बोलेरो गाड़ी ने जबर्दस्त ठोकर मार दी. इसके फलस्वरूप गाड़ी पर सवार शहर तेलपा ओपी क्षेत्र के नागामठ गांव निवासी 14 वर्षीय रामजी सिह की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि गाड़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2015 8:03 PM

पुलिया से टकरायी बोलेरो, एक की मौत करपी

(अरवल) : शहर तेलपा देवकुंड पथ पर केयाल मोड़ के निकट पुलिया पर बोलेरो गाड़ी ने जबर्दस्त ठोकर मार दी. इसके फलस्वरूप गाड़ी पर सवार शहर तेलपा ओपी क्षेत्र के नागामठ गांव निवासी 14 वर्षीय रामजी सिह की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि गाड़ी पर सवार अन्य 19 वर्षीय नन्हकु सिंह, 14 वर्षीय पप्पू सिंह ,16 वर्षीय विजय सिंह तथा चालक 25 वर्षीय संजित सिंंह की प्राथमिक चिकित्सा कर विशेष इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिय गया.

मिली जानकारी के अनुसार पाडेयक निवासी पूर्व पंचायत समिति सदस्य रामानंद यादव की बोलेरो गाड़ी लेकर बुधवार की रात सभी लोग दशहरा का मेला घूमने जा रहे थे. अचानक चालक ने गाड़ी पर से अपना नियंत्रण खो दिया. जिसके फलस्वरूप गाड़ी पुलिया से जा टकराई .

घटना की जानकारी मिलते ही शहर तेलपा पुलिस ने घटना स्थल पर जाकर शव को अपने कब्जे में लेकर अन्य परीक्षण के लिए सदर अस्पताल अरवल भेजा . बीडीओ अखिलेश्वर कुमार ने घटना स्थल पर जाकर सरकारी सहायता देने का भरोसा दिया. इस संबंध में चौकीदार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.

Next Article

Exit mobile version