कैंप लगाकर किसानों को दें मुआवजा: डीएम
कैंप लगाकर किसानों को दें मुआवजा: डीएमपदाधिकारियों के साथ की बैठक अरवल(ग्रामीण) : जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई. इस दौरान निर्वाचन कार्य, दशहरा व मुहर्रम का पर्व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए जिला पदाधिकारी ने सभी पदाधिकारी को धन्यवाद […]
कैंप लगाकर किसानों को दें मुआवजा: डीएमपदाधिकारियों के साथ की बैठक
अरवल(ग्रामीण) : जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई. इस दौरान निर्वाचन कार्य, दशहरा व मुहर्रम का पर्व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए जिला पदाधिकारी ने सभी पदाधिकारी को धन्यवाद दिया. बैठक को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने भू-अर्जन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि एनएच 98 के निर्माण में जिन किसानों की जमीन अधिग्रहण की गई है,
उन लोगों को कैंप लगाकर शीघ्र मुआवजे की राशि उपलब्ध करायें . अरवल जिले के विधानसभा के दौरान प्रयुक्त वाहनों का भाड़ा एक सप्ताह के अंदर भुगतान करने के लिए कहा गया है. सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक को पेंशन वितरण का उपयोगिता प्रमाण पत्र शीघ्र प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है. जिला योजना पदाधिकारी को पूर्व से संचालित सभी योजनाओं को दो सप्ताह के अंदर कार्य को पूर्ण कराने के लिए कहा गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी को छात्रवृत्ति, पोशाक राशि, साइकिल राशि का उपयोगिता प्रमाण-पत्र दो दिनों के अंदर उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है.
भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को अधूरे पड़े कार्यों को शीध्र पूरा कर हैंडओवर करने को कहा गया है. जिला कृषि पदाधिकारी को खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए छापेमारी अभियान तेज करने के लिए कहा गया है. वहीं डीजल अनुदान की राशि भी शीघ्र किसानों के बीच बांटने का निर्देश दिए गए हैं. विभिन्न विभागों के कार्यालय भवन के लिए जमीन सुलभ कराने व लैंड बैंक बनवाने के लिए एडीएम को निर्देश दिया गया है.
इसके साथ ही बालगृह, वृद्धा आश्रम, के लिए एक सप्ताह के अंदर जमीन उपलब्ध कराने के लिए निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही सभी सरकारी भूमि को सूचीबद्ध करने को कहा गया है. जिले में अब तक 25 प्रतिशत डीजल अनुदान की राशि किसानों को उपलब्ध करायी गयी है. धान की फसल को बचाने के लिए सभी प्रकार के आवश्यक कदम उठाने का निर्देश डीएम ने दिया. बैठक में सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.