वेतन के लिए शक्षिकों ने किया बीआरसी का घेराव

(अरवल). कई माह से मानदेय भुगतान नहीं होने से आक्रोशित नियोजित शिक्षकों ने बुधवार को मुख्यालय स्थित बीआरसी का घेराव कर हंगामा किया. घेराव कर रहे शिक्षकों ने बताया कि विगत जून माह से ही वेतन नहीं मिला है, जिससे उनके समक्ष घोर आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है. वहीं वेतन के साथ-साथ संवर्द्धन का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2015 6:20 PM

(अरवल). कई माह से मानदेय भुगतान नहीं होने से आक्रोशित नियोजित शिक्षकों ने बुधवार को मुख्यालय स्थित बीआरसी का घेराव कर हंगामा किया. घेराव कर रहे शिक्षकों ने बताया कि विगत जून माह से ही वेतन नहीं मिला है, जिससे उनके समक्ष घोर आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है. वहीं वेतन के साथ-साथ संवर्द्धन का भी बकाया राशि प्रखंड साधनसेवी सत्येंद्र कुमार के द्वारा एरियर के रूप में राशि का भुगतान तो करा लिया है ,

लेकिन जून माह का मानदेय प्रखंड साधनसेवी की लापरवाही के कारण नहीं हो सकी है. दशहरा,मुहर्रम जैसे महत्वपूर्ण पर्व भी समाप्त हो गए और यदि यही स्थिति रही तो दीपावली एवं छठ पूजा भी बगैर पैसे के ही समाप्त हो जायेगी. प्रखंड साधनसेवी ने बताया कि कुछ पैसे कम होने के कारण जून माह का मानदेय भुगतान नहीं हो पाया था.

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, स्थापना जगतपति चौधरी अवकाश पर चले गये हैं. उनके अवकाश से लौटते ही जून माह का मानदेय भुगतान कर दिया जायेगा तथा जुलाई ,अगस्त एवं सितंबर माह के वेतन का भी भुगतान शीघ्र करवाने का प्रयास किया जायेगा. नियोजित शिक्षकों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि दीपावली के पूर्व मानदेय का भुगतान नहीं हुआ तो बीआरसी में तालाबंदी कर दी जायेगी. घेराव का नेतृत्व शिक्षक अविनाश कुमार, अनिल कुमार, छोटे लाल यादव कर रहे थे. जिसमें दर्जनों शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version