किसानों को मिली डीजल अनुदान की राशि
किसानों को मिली डीजल अनुदान की राशि1841 किसानों के बीच बंटे 15लाख 65 हजार 741 रुपए कुर्था (अरवल) : काफी दिनों से प्रखंड क्षेत्र के किसान डीजल अनुदान के लिए प्रखंड का चक्कर लगा रहे थे. कभी चुनाव का हवाला तो कभी पर्व की बातें अधिकारी बता रहे थे. परन्तु बुधवार को किसानों के चेेहरे […]
किसानों को मिली डीजल अनुदान की राशि1841 किसानों के बीच बंटे 15लाख 65 हजार 741 रुपए कुर्था
(अरवल) : काफी दिनों से प्रखंड क्षेत्र के किसान डीजल अनुदान के लिए प्रखंड का चक्कर लगा रहे थे. कभी चुनाव का हवाला तो कभी पर्व की बातें अधिकारी बता रहे थे. परन्तु बुधवार को किसानों के चेेहरे पर मुस्कान लौटी. इस बावत प्रखंड कृषि पदाधिकारी देवानंद कुमार ने बताया कि 1841 किसानों के खाते में पैसा डालने के लिए बैंक को 15 लाख 65 हजार 741 रुपए दिये गये हैं.
बैक द्वारा किसानों के खाते में पैसे ट्रांसफर किये जा रहे हैं. वहीं उन्होंने बताया कि प्रखंड के कुल 11 पंचायतों के 1841 किसानों के बीच राशि दी गयी. जिसमें खेमकरण सराय के 111 किसान,इब्राहिमपुर 138 किसान, वारा 208 किसान, पिजरावा 90 किसान, कोदमरई 194 किसान,धमौल 249 किसान, सचई 45 किसान, नदौरा 300 किसान, अहदपुर हरणा 176 किसान, निधवा 211 किसान, मानिकपुर 125 किसान शामिल हैं.