आरोपित की इलाज मामले की पुलिस कर रही जांच

आरोपित की इलाज मामले की पुलिस कर रही जांचकरपी (अरवल) . प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोनभद्र में विभिन्न कांडों के आरोपित की चिकित्सा किये जाने के मामले में गया पुलिस ने स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर जांच की. गया जिले के बुनियादगंज थाना के अभियुक्त मानपुर निवासी देवेंद्र कुमार पिता हजारी प्रसाद का चिकित्सा 01 एवं 02 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2015 6:22 PM

आरोपित की इलाज मामले की पुलिस कर रही जांचकरपी

(अरवल) . प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोनभद्र में विभिन्न कांडों के आरोपित की चिकित्सा किये जाने के मामले में गया पुलिस ने स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर जांच की. गया जिले के बुनियादगंज थाना के अभियुक्त मानपुर निवासी देवेंद्र कुमार पिता हजारी प्रसाद का चिकित्सा 01 एवं 02 अगस्त को सोनभद्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में करायी गई थी.

जांच के क्रम में अापातकालिन पंजीकरण पंजी में इसका नाम क्रम सं 819 जबकि पता में ओवर राइटिंग पाया गया. इसी प्रकार चिकित्सा पंजी की पेज संख्या 147 फाड़कर साटा हुआ था. अन्त:कक्ष चिकित्सा पंजी पर भी कागज फाड़कर साट कर नाम लिखा पाया गया है . एसपी गया के निर्देश पर बुनियादगंज थानाध्यक्ष सीएस सिंह के नेतृत्व में जांच की गई. जांच रिर्पोट गया एसपी को दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version