शक्षिकिा ने की छात्र की पिटाई, कार्रवाई की अनुशंसा
शिक्षिका ने की छात्र की पिटाई, कार्रवाई की अनुशंसाकिंजर (अरवल) : किंजर स्थित मध्य विद्यालय में कार्यरत शिक्षिका प्रतिमा कुमारी ने वर्ग छह के छात्र आदित्य राज सौनी को बेरहमी से कार्यालय कक्ष में डंडे एवं लात घुसे से पिटाई कर दी. जिससे छात्र बेहोश हो गया. शिक्षकों द्वारा बीच-बचाव करने पर उक्त शिक्षिका के […]
शिक्षिका ने की छात्र की पिटाई, कार्रवाई की अनुशंसाकिंजर
(अरवल) : किंजर स्थित मध्य विद्यालय में कार्यरत शिक्षिका प्रतिमा कुमारी ने वर्ग छह के छात्र आदित्य राज सौनी को बेरहमी से कार्यालय कक्ष में डंडे एवं लात घुसे से पिटाई कर दी. जिससे छात्र बेहोश हो गया. शिक्षकों द्वारा बीच-बचाव करने पर उक्त शिक्षिका के चंगुल से उक्त छात्र को छुड़ाया गया . इसकी खबर पाकर उक्त बच्चे के पिता एवं कुछ ग्रामीण भी विद्यालय में आ पहुंचे .
इसके बाद उक्त शिक्षिका पर अग्रेतर कार्रवाई के लिए प्रधानाध्यापक ने अनुशंसा की . अनुशंसा की कॉपी लेकर छात्र के पिता ने घटना की लिखित आवेदन थाने को दिया. इसके बाद पुलिस ने विद्यालय पहुंचकर शिक्षिका से पूछताछ की. ग्रामीण उक्त शिक्षिका के निलंबन की मांग कर रहे थे. इस घटना की सूचना विद्यालय प्रभारी ने प्रखंड प्रसार शिक्षा पदाधिकारी को दूरभाष पर दी.