बड़ी घटना का गवाह बन सकता है जर्जर तार

वंशी(अरवल) : बिजली विभाग के वरीय पदाधिकारी एवं स्थानीय कर्मी की लापरवाही के कारण बिजली की आंखमिचौनी से काफी परेशान हैं. उपभोक्ताओं ने कई बार विभाग एवं जनप्रतिनिधि से जर्जर तार को बदलने की मांग की है, लेकिन नहीं बदला गया. इसके कारण कब कहां तार टूट कर गिर जायेगा, इसका ठिकाना नहीं है. बिजली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2015 6:50 AM

वंशी(अरवल) : बिजली विभाग के वरीय पदाधिकारी एवं स्थानीय कर्मी की लापरवाही के कारण बिजली की आंखमिचौनी से काफी परेशान हैं. उपभोक्ताओं ने कई बार विभाग एवं जनप्रतिनिधि से जर्जर तार को बदलने की मांग की है, लेकिन नहीं बदला गया. इसके कारण कब कहां तार टूट कर गिर जायेगा, इसका ठिकाना नहीं है.

बिजली के तार को बदलने के मांग पर पूर्व जिला पदाधिकारी कुंवर जंगबहादुर ने विभाग को जर्जर तार बदलने का निर्देश दिया था, लेकिन जिला पदाधिकारी के निर्देश का पालन आज तक विभाग के पदाधिकारी ने नहीं किया. खजुरी पावर हाउस से कोचहसा फीटर तक काफी पुराने एवं जर्जर तार है, जो बराबर टूट कर गिरता रहता है. ग्रामीण उपभोक्ता अगर तत्पर नहीं होते तो क्षेत्र के उपभोक्ता अंधेरे में महीनों गुजारना पड़ता है. विभाग में जमे कर्मी सिर्फ खानापूर्ति करते हैं.

जर्जर 11 हजार वोल्ट के तार टूट कर गिरने से बराबर हादशे का शिकार भी होते रहता है. जर्जर तार होने के कारण बराबर लो वोल्टेज से उपभोक्ता परेशान है. बहुजन समाज पार्टी के कुर्था विधानसभा अध्यक्ष संजय कुमार रविदास ने जर्जर तार को बदलने की मांग जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोस से की है.

Next Article

Exit mobile version