पशु चिकत्सिक की लापरवाही से गाय की मौत

करपी (अरवल). पशु चिकित्सालय, शहर तेलपा में पदस्थापित एक पशु चिकित्सक की लापरवाही के कारण केयाल गांव निवासी महेश प्रसाद शर्मा की गाय की मौत हो गयी. बीते साल सोनपुर के विश्व प्रसिद्ध पशु मेले में यह सर्वश्रेष्ठ गाय चुनी गयी थी. पशुपालन अधिकारी ने उम्दा नस्ल की गाय की मौत की जांच के आदेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2015 6:27 PM

करपी (अरवल). पशु चिकित्सालय, शहर तेलपा में पदस्थापित एक पशु चिकित्सक की लापरवाही के कारण केयाल गांव निवासी महेश प्रसाद शर्मा की गाय की मौत हो गयी. बीते साल सोनपुर के विश्व प्रसिद्ध पशु मेले में यह सर्वश्रेष्ठ गाय चुनी गयी थी. पशुपालन अधिकारी ने उम्दा नस्ल की गाय की मौत की जांच के आदेश दिये हैं.

बताया गया कि गाय की बीमारी के बाबत महेश ने शहर तेलपा के पशु चिकित्सालय में पदस्थापित चिकित्सक डा. राज कुमार से गाय की अविलंब चिकित्सा का आग्रह किया था. लेकिन, चिकित्सक ने गाय का इलाज नहीं किया. गाय की तबीयत अधिक बिगड़ने पर उक्त पशुपालक ने जिला पशुपालन पदाधिकारी को जानकारी दी और चिकित्सक को उचित निर्देश देने का अनुरोध किया, बावजूद चिकित्सक लापरवाह बने रहे कर्तव्य में कोताही की हद तब सामने आयी,

जब उक्त चिकित्सक ने अस्पताल से ही बैठकर गाय को संबंधित दवाएं पिलाने की सलाह दे दी. अंतत: ससमय और सही चिकित्या के बिना गाय की मौत हो गयी. जिला पशुपालन पदाधिकारी ने बताया कि गाय की मौत की जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version