पंचायत स्तरीय शांति समिति का गठन
अरवल (ग्रामीण) : सदर प्रखंड कार्यालय परिसर में विश्व सेवा परिषद की बैठक राजेश्वर सिंह की अध्यक्षता में हुई, जिसमें प्रदेश स्तर के कई नेताओं ने भाग लिया. इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष ने परिषद द्वारा संचालित मिशन के संबंध में जानकारी दी गयी. शांति समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष मो अमजद हुसैन ने बताया कि […]
अरवल (ग्रामीण) : सदर प्रखंड कार्यालय परिसर में विश्व सेवा परिषद की बैठक राजेश्वर सिंह की अध्यक्षता में हुई, जिसमें प्रदेश स्तर के कई नेताओं ने भाग लिया. इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष ने परिषद द्वारा संचालित मिशन के संबंध में जानकारी दी गयी. शांति समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष मो अमजद हुसैन ने बताया कि पंचायत स्तरीय शांति समिति का गठन कर लिया गया है. इन्होंने कहा कि इस समिति का लाभ हमें पिछले होली के पर्व में कोदमरई पंचायत में देखने को मिल चुका है.
जिन पंचायतों में पंचायत स्तरीय शांति समिति का गठन नहीं हुआ है. उस पंचायत में शीघ्र ही शांति समिति गठन करने का निर्णय लिया गया. समाज में शांति , आपसी भाईचारा कायम करने के साथ-साथ बेरोजगार युवकों को ग्रामीण स्तर पर लघु व कुटीर उद्योग के लिए प्रोत्साहित करना विश्व सेवा परिषद का मुख्य उद्देश्य है. परिषद के प्रयास से पिजरावां गांव में अगरबती बनाने का कार्यक्रम चलाया जा रहा हैं. बैठक में सुदर्शन सिंह,विमल कुुमार,व जुदागर मोची डाॅ सुरेंद्र यादव, विरेंद्र सिंह ,नरेश सिंह सहित अन्य लोगों ने भाग लिया.