मेनू के अनुसार नहीं मिलता है खाना

करपी (अरवल) : नव सृजित प्राथमिक विद्यालय गुलजार बाग के छात्र -छात्राओं ने विद्यालय प्रभारी पर मेन्यू के अनुसार भोजन नहीं दिये जाने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को खाने की थाली लिए प्रखंड कार्यालय पहुंच बीडीओ से शिकायत कर कार्रवाई करने की मांग की. बीडीओ अखिलेश्वर कुमार ने बताया कि प्रखंड कार्यालय पहुंचे छात्र-छात्राएं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2015 3:24 AM

करपी (अरवल) : नव सृजित प्राथमिक विद्यालय गुलजार बाग के छात्र -छात्राओं ने विद्यालय प्रभारी पर मेन्यू के अनुसार भोजन नहीं दिये जाने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को खाने की थाली लिए प्रखंड कार्यालय पहुंच बीडीओ से शिकायत कर कार्रवाई करने की मांग की.

बीडीओ अखिलेश्वर कुमार ने बताया कि प्रखंड कार्यालय पहुंचे छात्र-छात्राएं भोजन में चावल और नमक तेल परोसने एवं पोशाक तथा छात्रवृत्ति वितरण समेत अन्य मामलों में धांधली बरते जाने का आरोप लगा रहे थे. छात्रों की शिकायत पर विद्यालय पहुंचे बीडीओ ने मामले की जांच की. उन्होंने बताया कि जांच के क्रम में उपस्थिति पंजी पर छात्रों की फर्जी उपस्थिति दर्ज पायी गयी. चावल के साथ बच्चों को नमक तेल परोसा गया था. बीडीओ ने स्टोर की जांच की तो स्टोर रूम में न तो तेल,न मशाला , मात्र एक किलोग्राम के लगभग दाल पाया गया.

यह हाल देखकर बीडीओ ने शिक्षक को कड़ी फटकार लगाई और सभी पंजी जब्त कर लिया है. बीडीओ ने बताया कि जांच रिपोर्ट वरीय पदाधिकारी को भेजी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version