18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घरों की सफाई व रंग रोगन में जुटे लोग

करपी (अरवल) : दीपावली को लेकर लोग घरों की साफ-सफाई में जुटे हैं. लोग अपने घरों को साफ कर रंग-रोगन करवा रहे हैं. बाजारों में पेंट की दुकानों में ग्राहकों की भीड़ देखी जा रही है. खासकर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को इन कार्यों के अलावा और भी कार्यों का बोझ बढ़ गया है. एक […]

करपी (अरवल) : दीपावली को लेकर लोग घरों की साफ-सफाई में जुटे हैं. लोग अपने घरों को साफ कर रंग-रोगन करवा रहे हैं. बाजारों में पेंट की दुकानों में ग्राहकों की भीड़ देखी जा रही है. खासकर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को इन कार्यों के अलावा और भी कार्यों का बोझ बढ़ गया है.

एक तरफ घर की साफ सफाई तो दूसरी तरफ धान की कटनी एवं रबी फसल की बोने का कार्य तेजी से चल रहा है. घर की रंग-रोगन करने वाले मजदूरों की भी इन दिनों मांग बढ़ गयी है. जिनके घर में छठ पूजा की तैयारियां है. वे शुद्धता का काफी ख्याल रख रहे हैं. दूसरे जगहों पर रहने वाले संबंधियों को दूरभाष से छठ पूजा के पहले घर आने को कहा जा रहा है. तो दूसरे जगह रह रहे लोग भी अपने घरो में दूरभाष से जानकारी प्राप्त कर रहे हैं कि छठ पूजा हो रहा है या नहीं. लोग पूरी तरह से दीपावली एवं छठ पूजा की तैयारियों में लगे हैं.

कृषि मेले का आयोजन: मोदनगंज . बंधुगंज पंचायत भवन के प्रांगण में जैविक खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कृषि मेले का आयोजन किया गया, जिसमें गंधार एवं बंधुगंज पंचायत के किसानों ने हिस्सा लिया. किसान मेले में किसानों के लिए गेहूं, जिंक, वर्मी कम्पोस्ट उपलब्ध था.
वहीं किसानों को बीज शोधक के लिए दवा की अनुपलब्धता देखी गयी. मेले में समन्वयक सत्यजीत राजीव रंजन, सलाहकार विनोद कुमार, विश्वनाथ कुमार, कुमुद रंजन के साथ-साथ अन्य किसान मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें