घरों की सफाई व रंग रोगन में जुटे लोग
करपी (अरवल) : दीपावली को लेकर लोग घरों की साफ-सफाई में जुटे हैं. लोग अपने घरों को साफ कर रंग-रोगन करवा रहे हैं. बाजारों में पेंट की दुकानों में ग्राहकों की भीड़ देखी जा रही है. खासकर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को इन कार्यों के अलावा और भी कार्यों का बोझ बढ़ गया है. एक […]
करपी (अरवल) : दीपावली को लेकर लोग घरों की साफ-सफाई में जुटे हैं. लोग अपने घरों को साफ कर रंग-रोगन करवा रहे हैं. बाजारों में पेंट की दुकानों में ग्राहकों की भीड़ देखी जा रही है. खासकर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को इन कार्यों के अलावा और भी कार्यों का बोझ बढ़ गया है.
एक तरफ घर की साफ सफाई तो दूसरी तरफ धान की कटनी एवं रबी फसल की बोने का कार्य तेजी से चल रहा है. घर की रंग-रोगन करने वाले मजदूरों की भी इन दिनों मांग बढ़ गयी है. जिनके घर में छठ पूजा की तैयारियां है. वे शुद्धता का काफी ख्याल रख रहे हैं. दूसरे जगहों पर रहने वाले संबंधियों को दूरभाष से छठ पूजा के पहले घर आने को कहा जा रहा है. तो दूसरे जगह रह रहे लोग भी अपने घरो में दूरभाष से जानकारी प्राप्त कर रहे हैं कि छठ पूजा हो रहा है या नहीं. लोग पूरी तरह से दीपावली एवं छठ पूजा की तैयारियों में लगे हैं.