फार्म ऑन लाइन करने की तिथि बढ़ाने की मांग की
अरवल (ग्रामीण) : माइनॉरिटी वेलफेयर सोसायटी अरवल के जिला सचिव निशार अख्तर अंसारी ने केंद्रीय अल्प संख्यक कल्याण मंत्री नजमा हेपतुल्ला से फैक्स भेजकर पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशीप फार्म भरने की तिथि बढ़ाने की मांग की है.भेजे गए फैक्स संदेश में कहा गया है कि पोस्ट मैट्रिक अल्पसंख्यक छात्रवृति फार्म ऑनलाइन करने का समय समाप्त हो […]
अरवल (ग्रामीण) : माइनॉरिटी वेलफेयर सोसायटी अरवल के जिला सचिव निशार अख्तर अंसारी ने केंद्रीय अल्प संख्यक कल्याण मंत्री नजमा हेपतुल्ला से फैक्स भेजकर पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशीप फार्म भरने की तिथि बढ़ाने की मांग की है.भेजे गए फैक्स संदेश में कहा गया है कि पोस्ट मैट्रिक अल्पसंख्यक छात्रवृति फार्म ऑनलाइन करने का समय समाप्त हो गया है.
इसका मुख्य कारण विद्यालय के शिक्षकों को विधानसभा चुनाव में व्यस्त रहने व कुछ स्कूल -कॉलेज के पंजीकरण छात्रवृत्ति नेट पर नहीं रहने के कारण फार्म ऑन लाइन नहीं हो सका है. जिसके कारण छात्र -छात्राओं को छात्रवृति की राशि नहीं मिल सकेगा. इसलिए फार्म ऑन लाइन करने के लिए तिथि बढ़ाने की मांग की है.