अरवल : सदर प्रखंड के जलपुरा मोड़ के समीप भारतीय स्टेट बैंक ग्राहक सेवा केंद्र के कर्मी से मुख्यालय से भदासी जाने के क्रम में लूटेरों ने 1 लाख 9 हजार रुपये पिस्टल दिखाकर लूट लिये. मिली जानकारी के अनुसार मुख्यालय शहर के स्टेट बैंक शाखा से रुपये की निकासी कर ग्राहक सेवा केंद्र भदासी के लिए अपनी मोटर साइकिल से सवार होकर जा रहे थे.
इसी क्रम में मुख्यालय शहर की ओर से ही दो मोटर साइकिल सवार द्वारा ग्राहक सेवा केंद्र के कर्मी अमरजीत कुमार को जलपुरा मोड़ के समीप ओवरटेक कर मोटर साइकिल रुकवाया व शस्त्र का भय दिखाकर मोटरसाइकिल की चाबी छीन कर उनके पास से बैग में रखे रुपये लेकर फखरपुर रोड की ओर भाग निकला.
घटना की सूचना पाकर नगर थानाध्यक्ष कन्हैया सिंह घटना स्थल पर पहुंचे तथा लूटेरों का पीछा भी किया, लेकिन लूटेरे भागने में सफल रहे. ज्ञात हो कि तीन दिन पूर्व मेहन्दिया थाना अंतर्गत एक व्यवसायी से एनएच 98 पर लूट की घटना हुई थी. हालांकि स्थानीय पुलिस द्वारा अपराधियों पर नकेल कसने के लिए अनेकों बार अभियान चलाया गया.
लेकिन लूट की वारदात पर लगाम नहीं लगी . बताते चलें की दो दिन पूर्व मेहन्दिया थाने के बोध बिगहा गांव समीप एक व्यवसायी से अपराधियों ने चार लाख की लूट कर ली थी.