बच्चों को नहीं मिल रहा एमडीएम का लाभ
वंशी (अरवल) : एक ओर जहां सरकार स्कूली छात्र -छात्राओं के लिए मध्याह्न भोजन में प्रत्येक महिना लाखों रुपये खर्च कर रही है. फिर भी इसका लाभ विद्यालय के बच्चों को नहीं मिल पा रहा है. मामला नव सृजित प्राथमिक विद्यालय गुलजारबाग की है. जहां के स्कूली छात्र-छात्राओं ने जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष से […]
वंशी (अरवल) : एक ओर जहां सरकार स्कूली छात्र -छात्राओं के लिए मध्याह्न भोजन में प्रत्येक महिना लाखों रुपये खर्च कर रही है. फिर भी इसका लाभ विद्यालय के बच्चों को नहीं मिल पा रहा है. मामला नव सृजित प्राथमिक विद्यालय गुलजारबाग की है. जहां के स्कूली छात्र-छात्राओं ने जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष से विद्यालय में मेनू के अनुसार मध्याह्न भोजन दुरुस्त करने की मांग की है. छात्र व अभिभावकों ने बताया कि
बराबर मध्याह्न भोजन नहीं बनता है. पूछे जाने पर विद्यालय के प्रभारी द्वारा कहा जाता है कि चावल नहीं है, कभी कहा जाता है कि पैसे का आवंटन नहीं हुआ है. इस प्रकार के बहाने बाजी बराबर बच्चों के साथ कर मध्याह्न भोजन की राशि को लूटा जा रहा है.
बताते चलें कि पिछले बुधवार को स्कूली छात्र -छात्राओं ने विद्यालय परिसर से विद्यालय प्रभारी एवं पदाधिकारी के विरोध में नारे लगाते प्रखंड मुख्यालय करपी पहुंच कर मध्याह्न भोजन नहीं बनने ,छात्रवृत्ति की राशि में अनियमितता, पोशाक राशि में अनियमितता की जांच कर कार्रवाई की मांग को लेकर आवेदन दिया था.
इस आलोक में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने विद्यालय में त्वरित जांच की. जांच के दौरान उपस्थित पंजी पर छात्रों की फर्जी उपस्थिति दर्ज पायी गयी. वहीं विद्यालय के स्टोर रूम में मात्र चावल के बोरा एवं एक किलो दाल सिर्फ पाया गया. न सब्जी ! न मशाला ! बीडीओ ने छात्रों एवं अभिभावकों को आश्वासन दिया कि शीघ्र मेनू के अनुसार भोजन बनेगा और कार्रवाई की जायेगी. लेकिन विद्यालय प्रभारी पर न कार्रवाई हुई. न मनू के अनुसार भोजन मिल पा रहा है. छात्रों ने डीएम से शीघ्र जांच कर कार्रवाई की मांग की है.