जरूरी उपकरण तक नहीं फिर भी आपरेशन कर दिया जाता ह
जरूरी उपकरण तक नहीं फिर भी आपरेशन कर दिया जाता हकरपी (अरवल) : प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न बाजारों में करपी शहर तेलपा समेत अन्य बाजारों में नर्सिंग होम का अवैध धंधा धड़ल्ले से जारी रहा है. अधिकांश नर्सिग होम में जरूरी उपकरणों के साथ-साथ पर्याप्त मात्रा में डाॅॅक्टरों की उपस्थिति भी नहीं रहती है. इसके […]
जरूरी उपकरण तक नहीं फिर भी आपरेशन कर दिया जाता हकरपी
(अरवल) : प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न बाजारों में करपी शहर तेलपा समेत अन्य बाजारों में नर्सिंग होम का अवैध धंधा धड़ल्ले से जारी रहा है. अधिकांश नर्सिग होम में जरूरी उपकरणों के साथ-साथ पर्याप्त मात्रा में डाॅॅक्टरों की उपस्थिति भी नहीं रहती है. इसके बावजूद मरीजों को नार्मल से लेकर मेजर ऑपरेशन तक किये जा रहे हैं.
ऐसे में मरीजों की जान भाग्य भरोसे रहती है. बताते चलें कि नर्सिग होम खोले जाने में कम से कम मेडिकल कौंसिल से रजिस्ट्रेशन, अग्नि शामन का परमिशन , तीन एमबीबीएस डाॅक्टरों की पद स्थापना समेत वेंटिलेटर ,इसीजी, अल्ट्रासाउंड , ब्लड बैंक आदि की व्यवस्था होना जरूरी है.परन्तु सुरक्षा मानकों की अनदेखी कर बिना किसी भय के क ई नर्सिग होम में ऑपरेशन का कार्य जारी है. बावजूद स्वास्थ्य विभाग लापरवाह बना है.
इनकी लापरवाही से गरीब लाचार जनता असमय मौत के गाल में समा सकती है.सूत्रों की माने तो मरीज का ऑपरेशन तो कर दी जाती है परन्तु मामला बिगड़ता देख तुरंत उन्हें रेफर कर दिया जाता है. ऐसा ही एक मामला तीन दिन पूर्व शहर तेलपा में संचालित राम नर्सिंग होम में सुनने को आया. मरीज से पैसे भी ऐंठ लिये और जब मामला बिगड़ने लगा तो उसे फौरन टेंपो पर सवार करा कर दूसरे जगह रेफर किया गया. आखिर गरीब कब तक इस तरह से परेशान होते रहेंगे.