अरवल : डीएम आलोक रंजन घोष ने जिला स्तरीय, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं सक्षम पदाधिकारी की रविवार को छुट्टी को रद्द कर दी है. उक्त आशय की जानकारी जिला सूचना पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद ने दी . उन्होंने बताया कि नियमानुसार सभी पदाधिकारी को मुख्यालय शहर में रहना अनिवार्य है.
लेकिन विगत माह में डीएम ने सभी के मोबाइल से संपर्क करना चाहा तो सभी के मोबाइल बंद थे. डीएम ने सभी को अपने -अपने मोबाइल ऑन रखने का निर्देश दिया है. किसी कारण वश मोबाइल की बैटरी, खराब हो तो उसकी सूचना गोपनीय को देकर कारण अवगत करांयेंगे .उन्होंने बताया कि कोई पदाधिकारी अगर छुट्टी में हैं तथा उनका मतगणना में प्रतिनियुक्ति हो गयी है तो वे मोबाइल की सूचना से मतगणना कार्य में योगदान समय पूर्व दे देंगे. उन्होंने बताया कि आदेशों का अनुपालन नहीं करने वाले के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी.