करपी (अरवल) : बाल विकास परियोजना पदाधिकारी की रवैये से आगनबाड़ी सेविका काफी नाराज हैं. इस संबंध में प्रेस बयान जारी कर संघ के सचिव पूनम देवी ने कहा है कि महत्वपूर्ण पर्व दीपावली में भी मानदेय रहते हुए सेविकाओं को मानदेय का भुगतान नहीं किया गया.
यहां तक कि दीपावली जैसे महत्वपूर्ण एवं व्यस्त पर्व में भी दीपावली के दिन भी केंद्र पर अवकाश नहीं दिया गया है. जो सीडीपीओ की मनमानी एवं तनाशाही रवैये को दर्शाता है. इस संबंध में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी से दूरभाष पर संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन कोई संपर्क नहीं हो सका.