जनता ने लगायी विकास पर मुहर
कुर्था(अरवल) : क्षेत्र की जनता ने विकास को तब्बजो देते हुए अपना बहुमूल्य मत हमें दिया . उक्त बातें कुर्था विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक सत्यदेव सिंह कुशवाहा ने जीत के बाद कुर्था भ्रमण के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार क्षेत्र की जनता ने अपने समर्थन के साथ मुझे दोबार क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने […]
कुर्था(अरवल) : क्षेत्र की जनता ने विकास को तब्बजो देते हुए अपना बहुमूल्य मत हमें दिया . उक्त बातें कुर्था विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक सत्यदेव सिंह कुशवाहा ने जीत के बाद कुर्था भ्रमण के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार क्षेत्र की जनता ने अपने समर्थन के साथ मुझे दोबार क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया मैं इसे कभी नहीं भूलुंगा तथा क्षेत्र के विकास में और भी अग्रसर रहुंगा.
नव निर्वाचित विधायक श्री कुशवाहा जैसे ही कुर्था पहुंचे समर्थकों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया. समर्थकों ने जम कर अबीर-गुलाल उड़ायी . मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष मंटू कुशवाहा, जदयू पूर्व प्रखंड अध्यक्ष डा. मोहन सिंह ,जदयू युवा जिलाध्यक्ष सुजीत चंद्रवंशी, जदयू छात्र समागम जिलाध्यक्ष रिक्की यादव ,सुरजमान ,चांद मल्लिक , दीपू कुशवाहा,जयराम यादव,समेत कई लोग शामिल थे.