अरवल (ग्रामीण) : छठ पर्व को देखते हुए जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोस ने जिले क्षेत्र के विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान प्रसादी इंगलिश के पास स्थित दुना छपरा घाट के निरीक्षण के दौरान अनुमंंडल पदाधिकारी सत्येेंद्र कुमार एवं कार्यपालक पदाधिकारी नसीब लाल को सभी आवश्यक सुविधाएं घाटों पर उपलब्ध कराने को कहा .
वहीं जिला मुख्यालय स्थित जनकपुर धाम घाट पर गंदगी देख कर भड़के और तत्काल कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को सफाई करवाने को कहा. जिले के सभी घाटों की साफ -सफाई , रोशनी ,सुरक्षा ,महिला पुलिस की तैनाती ,मेडिकल टीम की व्यवस्था स्थानीय पूजा समिति के साथ संपर्क कर तैनाती करने का निर्देश दिया. छठ घाटों पर पटाखे छोड़ने पर पूरी तरह से पाबंदी लगाने के निर्देश दिया गया.
वहीं दीपावली अधिक शोर उत्पन्न करने वाले पटाखे छोड़ने व बेचने पर प्रतिबंध लगाया गया है. इस दौरान पटाखा, लाउडस्पीकर , दस बजे रात से छह बजे सुबह तक प्रयोग वर्जित रहेगा. इस अवसर पर डीडीसी, एसडीओ ,डीपीआरओ , कार्यपालक पदाधिकारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.